बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के चौकी गणेशमोड़ थाना बलरामपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक महिला से शारीरिक शोषण एवं जबरन गर्भपात कराने के मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरु की गई है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीवन कुजूर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 69, 89 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। संपूर्ण विवेचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कर बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है। इसी दौरान पड़ोसी जीवन कुजूर (पिता अमोद कुजूर, जाति उरांव, निवासी ग्राम बसकेपी) ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता दो माह की गर्भवती हुई तो आरोपी ने दवाई देकर जबरन गर्भपात करा दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पति के लौटने पर घटना की जानकारी देने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गणेशमोड़ ने चौकी के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी जीवन कुजूर (27 वर्ष) को उसके घर से हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई करने के बाद अदालती आदेश पर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेजा।