तीस हजारी कोर्ट ने रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की तीस हजारी अदालत ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अदालत ने बीती रात यह आदेश दिया। दिल्ली पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए अदालत से आरोपी को हिरासत में पूछताछ की मांग की। जांच से पता चलता है कि आरोपी ने हमला आवेग में आकर नहीं, बल्कि पूर्वनियोजित ढंग से किया था।

दिल्ली पुलिस जांच में पता चला कि मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान आरोपी ने न केवल मुख्यमंत्री पर दस्तावेज़ों से हमला किया, बल्कि सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप से पहले उन्हें थप्पड़ भी मारे और उनके बाल भी खींचे। जांच ​​में यह भी पता चला कि आरोपी फ़ोन पर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ लगातार संपर्क में था और यह हमला बल्कि पूर्वनियोजित था।

दिल्ली पुलिस अब पिछले साल से आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करेगी और उसके मोबाइल फ़ोन को गहन फोरेंसिक जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भेज दिया है।

फोरेंसिक समीक्षा के अलावा, पुलिस घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए पूरे अपराध स्थल को फिर से आकलन करने के लिए विचार कर रही है। यह पता चला है कि आरोपी मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित आवास पर मौजूद था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की तीन अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप भी शामिल है।

स्थानीय पुलिस, विशेष प्रकोष्ठ और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने कल आरोपी से संयुक्त रूप से पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर जन सुुनवाई के दौरान आरोपी ने मुख्यमंत्री पर हमला किया था।