
JAIPUR| जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पावटा कस्बे के पास केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसा। सामने से आ रहे ट्रेलर से हुई जबरदस्त टक्कर के साथ ही टैंकर में भीषण आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर पलट गया और उसमें भरे ज्वलनशील केमिकल ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। हाईवे पर मौजूद वाहन चालक और राहगीर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
🚒 दमकल मौके पर, हालात बेकाबू
घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पावटा, कोटपुतली, शाहपुरा और ग्रासिम सहित चार से अधिक दमकल टीमों को आग पर काबू पाने में लगाया गया। आग बुझाने के लिए घंटों तक संघर्ष करना पड़ा।
🚧 NH-48 पूरी तरह बंद, लंबा जाम
हादसे के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर-दिल्ली हाईवे के दोनों ओर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। केमिकल रिसाव के कारण हालात और भी संवेदनशील बने रहे।
📍 प्रशासन अलर्ट, बड़े अधिकारी मौके पर
सूचना मिलते ही कोटपुतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी और एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।
⏱️ 20 मिनट बाद एक लेन शुरू
करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे की एक लेन को आंशिक रूप से खोल दिया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हो सकी।


