रायपुर। छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है।
न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को चैतन्य को विशेष अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजने का आदेश दिया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने कहा कि ईडी की ओर से न्यायिक रिमांड का आवेदन पेश किया गया जिसे विशेष न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 अगस्त को कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर चैतन्य को पांच दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था।
एजेंसी ने दलील दी थी कि जांच के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आए हैं और उनसे पूछताछ आवश्यक है। वहीं 18 अगस्त को पूरी हुई न्यायिक रिमांड के बाद उन्हें एक दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया था।