नारायण सेवा संस्थान का 44वां दिव्यांग सामूहिक विवाह 30 अगस्त से

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर में मानव सेवा में जुटी नारायण सेवा संस्थान की ओर से दो दिवसीय 44वां निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह 30 अगस्त से आयोजित किया जाएगा।

संस्थान के जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने सोमवार को बताया कि संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 51 नवयुगल सात फेरे लेकर दांपत्य सूत्र में बंधेंगे।

उन्होंने बताया कि इनमें कोई दृष्टिबाधित है, कोई हाथों या पैरों से लाचार है, तो कोई घिसट-घिसटकर जिंदगी की राहें तय करता है। कुछ जोड़े ऐसे हैं, जिनमें एक जीवनसाथी दिव्यांग है, तो दूसरा सकलांग। गौड ने बताया कि अब तक 43 सामूहिक विवाह समारोहों में 2459 जोड़े संस्थान के स्नेह और सहयोग से अपने घर-आंगन को संवार चुके हैं।