तिरुवनंतपुरम। केरल में पलक्कड़ विधायक राहुल मनकूटाथिल पर महिलाओं को परेशान करने और उन्हें धमकियां देेने के आरोपों को लेकर पुलिस की अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतों के अनुसार विधायक ने कथित तौर पर महिलाओं की सहमति के बिना उन्हें आनलाइन मैसेज भेजकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। कुछ महिलाओं को गर्भपात के लिए दबाव डालने वाले संदेश भेजे। महिलाओं ने राहुल पर सोशल मीडिया तथा फोन कॉल के जरिए महिलाओं को परेशान करने और धमकाने के भी आरोप लगाए हैं।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78(2) और 351 तथा केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) के तहत दर्ज किया गया है। राज्य पुलिस प्रमुख ने अपने कार्यालय में प्राप्त कई शिकायतों की जांच के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसकी जांच तिरुवनंतपुरम रेंज अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक सी. बिनुकुमार को सौंपी गई है।
विदित हो कि इससे पहले मनकूटाथिल पर यौन दुराचार के कई आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी था। निलंबन के कारण उनसे पार्टी के विशेषाधिकार छीन लिए गए, लेकिन वे विधायक बने हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि वे आगामी विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें छुट्टी लेने को कहा गया है।