अलवर में पांडुपोल हनुमान मंदिर के बाबा ने बच्चों से की अश्लील हरकत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के टहला थाने में सरिस्का अभयारण्य स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर के एक बाबा के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि घटना 26 अगस्त की है और थाने में 28 अगस्त को इस बाबा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पोक्सो के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। इस मामले की जांच राजगढ़ की पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीणा को सौंपी गई है।

पुलिस ने बताया कि सरिस्का में पांडुपोल मेले में दो किशोर पांडुपोल दर्शन करने के लिए गए थे। मंदिर के पीछे बूढ़े हनुमान मंदिर है, जहां एक बाबा ने उनसे पांव दबवाने के बहाने अश्लील हरकत की। इस पर वे किशोर वहां से जाने लगे तो रात अधिक होने पर बाबा ने उन्हें बहला-फुसलाकर वहीं रोक लिया।

अगले दिन बाबा उन्हें अपने साथ टहला स्थित बल्देवगढ़ आश्रम ले गया। वहां भी उसने किशोरों के साथ अश्लील हरकत की तो दोनों वहां से भाग गए और जंगल के रास्ते घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि किशोरों के परिजनों ने उक्त बाबा को दक्षिणा देने के बहाने मालाखेड़ा बुलाया, जहां उसकी पिटाई करके उसे पुलिस को सौंप दिया। पिटाई का वीडियो भी वायरल किया गया। सूत्रों ने बताया कि इस बाबा के दो आश्रम हैं। शनिवार और मंगलवार को यह बाबा पांडुपोल हनुमान जी के पीछे बूढ़े हनुमान जी मंदिर में रहता है, शेष समय वह टहला के बल्देवगढ़ आश्रम में रहता है।