लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बीकेटी इलाके में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की जाने की घटना प्रकाश में आई है। घटना की शिकायत किशोरी के पिता द्वारा बीकेटी थाने में की है। जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है।
किशोरी के पिता के मुताबिक वह बख्शी का तालाब के रहने वाले हैं। उनकी 16 साल की बेटी गुरुवार रात करीब 8:30 बजे अपने पुराने घर से नए घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में सुनसान जगह पर मौका पाकर दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ उसका मुंह दबाकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। इसके बाद जंगल की तरफ ले गए।
उसके बाद वहां दो अन्य युवक जंगल में पहुंचे। चारों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसके बाद बाइक पर बैठाकर किसी अन्य जगह ले जाने लगे। तभी किशोर ने शोर मचाया और आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया।
किशोरी ने लोगों को आपबीती बताई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। उसके आधार पर उसका एक साथी भी पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों की पहचान शिवा सिंह और राज के रूप में हुई। जबकि दो अन्य आरोपियों को किशोरी पहचान नहीं पाई है।
पुलिस निरीक्षक बीकेटी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर शिवा सिंह, राज और दो अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, पॉक्सो, मारपीट और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।