जैसलमेर। राजस्थान में विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर एक अक्टूबर से हवाई सेवाओं से पुनः जुड़ने जा रहा है।
जैसलमेर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के निदेशक प्रमोद मीणा ने शुक्रवार को बताया कि इस बार जैसलमेर के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट एवं एयर इंडिया हवाई सेवायें शुरू करने जा रहा है। पर्यटन सीजन में हवाई सेवा का संचालन शुरू होने से आमजन और पर्यटकों दोनों को ही बड़ा लाभ मिलेगा और पर्यटकों की आवाजाही में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें एयरबस के रूप में शुरू की जायेंगी। स्पाइसजेट भी इस सीजन में अपना संचालन जारी रखेगी। दोनों कंपनियों के आने-जाने वाली उड़ानों से दिल्ली और मुंबई से जैसलमेर का जुड़ाव मजबूत रहेगा। पर्यटन के लिहाज से यह सम्बद्धता बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि दिल्ली और मुंबई दोनों ही विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिये जैसलमेर आकर्षण का केंद्र हैं।
मीणा ने बताया कि पहली बार एयर इंडिया जैसलमेर से हवाई सेवायें शुरू करने जा रही है। बीस अक्टूबर से एयर इंडिया दिल्ली-जैसलमेर मार्ग पर प्रतिदिन अपनी दो उड़ानों का संचालन करेगी। एयर इंडिया के इस कदम से यहां की हवाई सेवाओं में और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा।
उधर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से जैसलमेर की सीधे सम्बद्धता की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को भी इस सीजन में पूरा किया जा रहा है। छब्बीस अक्टूबर से इंडिगो जयपुर से जैसलमेर के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो जायेंगी। इससे पर्यटक आसानी से जैसलमेर पहुंच सकेंगे।