चित्तौड़गढ़ में नदी में मोटर साइकिल सवार परिवार सहित गिरा, मां बेटी लापता

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उफनती नदी पार करने के प्रयास में मोटर साइकिल पर सवार एक परिवार के बहने से मां-पुत्री लापता हो गयीं, जबकि दो बच्चों सहित तीन को बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपारेल नदी सुबह क्षेत्र में हुई तेज बरसात से उफान पर थी। इसी बीच, वहां मौजूद ग्रामीणों के मना करने के बावजूद ग्राम हाड़ा का खेड़ा निवासी घीसुलाल प्रजापति अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मोटर साइकिल पर बिठाकर नदी पार करने लगा। कुछ दूर जाते ही तेज बहाव के कारण मोटर साइकिल असंतुलित होकर नदी में गिर गई।

सूत्रों ने बताया कि इससे सभी बहने लगे। ग्रामीणों ने तत्काल घीसूलाल सहित उसके दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन पत्नी मैना देवी और अबोध बच्ची देखते ही देखते दूर तक बह गये और पानी में समा गए। सूचना मिलते ही वृत्ताधिकारी अंजली सिंह और अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन नदी में तेज उफान के कारण बचाव कार्य में रुकावट आ गई।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही जिले के राशमी क्षेत्र में बनास नदी में वैन सवार नौ लोग बह गए, जिनमें से पांच को बचा लिया गया जबकि तीन के शव दूसरे दिन मिले और एक बालिका का शव अब तक नहीं मिला है। जिले में तेज बरसात से इन दिनों नदी नाले उफान पर रहने के बीच हो रही घटनाओं को ध्यान में रखकर जिला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने लोगों से सावधान रहने का आग्रह किया।