किशनगढ। अहमदाबाद वाले अश्विन पाठक के संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजन को लेकर भादू चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को कुमावत पंचायत भवन में आयोजित बैठक में किशनगढ़ के सनातन परिवार एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
ट्रस्ट के श्रीलाल भादू ने बताया कि 25 वर्षों से भी अधिक लगातार व रोजना अश्विन पाठक निरंतर सुंदरकाड़ पाठ कर रहे हैं। रविवार 5 अक्टूबर शाम 5ः30 बजे अक्षय विहार, क्रिस्टल पार्क के सामने, लिंक रोड, किशनगढ़ पर सुंदरकांड पाठ आयोजित होगा।
बैठक में प्रदीप चौधरी, लक्ष्मी नारायण सोनगरा, शम्भू शर्मा, कंवल प्रकाश किशनानी, अमित कुमार सोनी, महेन्द्र टाक, भगवती चरण जोशी, बालस्वरूप कुमावत, पवन कुमार जोशी, नेमीचंद जोशी, विष्णु दत्त शर्मा, राजेश भादू, उत्कर्ष अग्रवाल, डॉ. विनय सिंह चौहान, सुखराम चौधरी, नौरत मल सिसोदिया, हरकचंद कुमावत, नंद किशोर कुमावत मातृशक्ति में मां भारती रक्षा मंच महिला मंडल की उमा काबरा आदि उपस्थित थे।
अगली बैठक 14 सितम्बर को भैरुजी मन्दिर के सामने, क्रिस्टल पार्क लिंक रोड पर रखी गई है। जिसमें विशाल सुंदरकांड का पाठ आयोजित किए जाने पर विस्तृत चर्चा योजना, रूपरेखा व आसन बुक करने का स्थान निर्धारित किया जाएगा व धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा। कमेटियां भी बनाई जाएगी व हर घर में इस पाठ के संदर्भ में प्रचार प्रसार किया जाएगा।