अजमेर। संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को बोराज तालाब की पाल टूटने से हुए जलभराव के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वे स्वस्तिक नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में पहुंचे और वहां के जल प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
संभागीय आयुक्त ने क्षतिग्रस्त आवासों को स्वयं देखा और प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर पात्र परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बोराज तालाब की पाल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता जल निकासी व्यवस्था की जाए तथा पाल की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने भोजन, पानी, दवा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को आवश्यक सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाए।
उन्होंने मुआवजा आवेदन के लिए लगाए गए सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षति का नियमानुसार मूल्यांकन कर सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, नगर निगम उपायुक्त अनीता चौधरी, तहसीलदार ओम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
300 से अधिक व्यक्तियों के भरे गए मुआवजा आवेदन
स्वास्तिक नगर में जल भराव से प्रभावित 300 से अधिक व्यक्तियों के मुआवजा आवेदन ऑनलाईन भरवाए गए है। उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला ने बताया कि बोराज के तालाब की पाल क्षतिग्रस्त होने से स्वास्तिक नगर के प्रभावित व्यक्तियों के मुआवजा आवेदन ऑनलाईन करवाए गए। इसके लिए स्वास्तिक नगर में ही शिविर लगाकर कार्यवाही की गई।
शिविर स्थल पर ई-मित्र के काउन्टर स्थापित किए गए। स्थानीय निवासियों द्वारा दस्तावेजों के साथ डीआईएमएस पोर्टल पर आवेदन करवाए गए। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ओम सिंह लखावत की देखरेख में 300 से अधिक व्यक्तियों के आवेदन करवाए गए। किन्हीं व्यक्तियों के पास दस्तावेज कम पाए गए थे। इनके दस्तावेज पूर्ण कराने के लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया गया।