अजमेर। नसीराबाद उपखंड के निकटवर्ती ग्राम दाता में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से दाता स्थितसीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता शिविर आयोजित किया गया।
किशोरी बालिकाओं को जागरूकता करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यशाला एवं शिविर आयोजन किए जाते हैं। स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र कुमार ने पोषण संबंधी विषय पर चर्चा करते हुए विटामिन से होने वाले रोगों तथा एनीमिया के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए उन्हें किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में भी कार्यशाला में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी, ब्लॉक सुपरवाइजर एएनएम चंद्राकोली व अध्यापक मौजूद रहे। कुछ जरूर जरूरतमंद छात्राओं को कॉपियां वितरित की गई। कार्यशाला में लगभग 40 बालिकाओं न भाग लिया।