जयपुर। राजस्थान में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पांच लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल पांच लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि विज्ञापित पदों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य गैर जनजातीय विकास योजना (नॉन टीएसपी) के 8512 पद, जनजातीय विकास योजना (टीएसपी) के 867, चालक नॉन टीएसपी के 503, टीएसपी के 47 और कांस्टेबल बैण्ड के 71 पद हैं। पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों में तीन नवसृजित आरएसी महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई एवं पदमनी देवी के कुल 1500 पदों एवं पुलिस दूर संचार में कांस्टेबल आईटी के 1469 पदों को सम्मिलित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिलाओं के लिए कुल 3303 पद सम्मिलित किए गए है।
पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल एवं चालक पद के लिए और 14 सितम्बर को कॉन्स्टेबल पुलिस, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को लिखित परीक्षा अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक केवल द्वितीय पारी में आयोजित है जिसमें नौ जिलों के 280 परीक्षा केद्रों में एक लाख पांच हजार 846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि 14 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक पहली पारी में 21 जिलों के 582 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख नौ हजार 987 अभ्यर्थी और अपरान्ह तीन बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पारी में 21 जिलों के 580 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख आठ हजार 907 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र 11 सितम्बर को अपलोड किए जा चुके है। कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के अभ्यर्थियों के लिये लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं रखा गया है।