नसीराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर प्रत्येक बस्ती में पथ संचलन निकालने की योजना के तहत नसीराबाद में भी रविवार को नगर की सातों बस्तियों के स्वयंसेवकों की सहभागिता से दो विराट पथ संचलन निकाले गए। दोनों संचलनों का हनुमान चौक पर संगम हुआ। संचलन को देखने के लिए लोग सडकों के दोनों ओर जमा थे तथा जगह जगह फूल बरसाकर स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया।
केशव पथ संचलन अपराहन 4 बजे पूज्य संत श्री ज्ञान सागर जी महाराज की समाधि स्थल से प्रारंभ हुआ, जो गांधी चौक, काली माई रोड होते हुए सूतर खाना मोहल्ला, 12 क्वार्टर, गणेश चौक, पलसानिया रोड, स्टेशन रोड, अंबेडकर सर्किल, सिटी थाने के पीछे, बिहारी जी रोड, मुख्य बाजार, मोतीलाल चौराहा, राजनारायण रोड, सिटी की थाना, लोरी रोड, शहीद स्मारक शहीद स्मारक से होते हुए स्वास्तिक पान भंडार से हनुमान चौक तक पहुंचा।
इसी प्रकार दूसरा माधव संचलन अपराहन ठीक 4 बजे एलआईसी मैदान से प्रारंभ होकर, सिंधी बाजार, मुख्य बाजार, सायरोली बाजार, फुलागंज, बाबा श्याम मंदिर, शनि मंदिर, मोची बाजार, पुन: मुख्य बाजार, हनुमान चौक, HDFC bank, अनाज मंडी, शिव मंदिर, पोस्टल कॉलोनी, पेट्रोल पंप, कन्या हितकारिणी स्कूल, पुनीत मेडिकल के सामने से होकर हनुमान चौक पहुंचा।
दोनों पथ संचलन केशव और माधव का लगभग 4:35 बजे हनुमान चौक पर महासंगम हुआ तथा गांधी चौक से आगे पूज्य संत श्री ज्ञान सागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर समापन हुआ।