हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष उदारवादी नेता अब्दुल गनी बट का निधन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी बट (90) का बुधवार शाम सोपोर के आवास में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने प्रोफेसर बट के निधन पर दुख जाहिर करते उनको स्नेही बुजुर्ग और दूरदर्शी नेता बताया। सोपोर में जन्मे बट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फ़ारसी में स्नातकोत्तर और क़ानून की डिग्री हासिल की। सोपोर बार में कुछ समय बिताने के बाद, वे शिक्षा जगत में शामिल हो गए।

साल 1993 में वे ऑल पार्टीज़ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के संस्थापक सदस्यों में से एक बने और बाद में इसके अध्यक्ष भी रहे। अलगाववादियों के बीच एक उदारवादी कहे जाने वाले प्रोफेसर बट को कट्टरपंथी विचारधारा से अलग रुख के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

दिसंबर 2017 में, उन्होंने हुर्रियत से नाता तोड़कर जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा से मुलाकात की। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस काफी हद तक निष्क्रिय रही है।