गुवाहटी। असम के गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान दुर्घटना का शिकार होने की वजह से मौत हो गई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है।
सिंगापुर में डाइविंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए गर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समंदर से निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।
उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिये सिंगापुर के ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें तुंरत उपचार देना शुरू कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया। गर्ग के परिवार में उनकी पत्नी हैं।
गर्ग सिंगापुर के नार्थ-ईस्ट त्योहार में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां वह शुक्रवार को प्रस्तुति देने वाले थे। उनकी मौत की खबर ने उनके चाहने वालों और प्रशंसकों को गहरे दुख में धकेल दिया है।