अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्न ओवर 1400 करोड़ रुपए

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा है कि एक नवम्बर से पशुपालकों के दूध का खरीद मूल्य 10 रुपए किलो प्रति फैट किया जाएगा।

चौधरी ने बताया कि अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के संचालक मण्डल की शनिवार को आयोजित 158 वीं बोर्ड बैठक में इस निर्णय के साथ ही कई महत्वूपर्ण निर्णय पारित किये गये। उन्होंने बताया कि सचिवों का वेतनमान न्यूनतम एक हजार एवं अधिकतम 25 हजार रुपये का रखा गया है।

चौधरी ने बताया कि बैठक में संघ का वर्ष 2026-27 का बजट करीब 1400 करोड़ रुपये का पारित किया गया है, जिसमें वर्षभर का लाभांश साढ़े सात करोड़ रुपये रहेगा। आगामी पूरे वर्ष दुग्ध के विक्रय मूल्य में वृद्धि नहीं की जाएगी वहीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कम होने का लाभ उपभोक्ताओं को देते हुए डेयरी ने प्रति किलो देशी घी में दाम 40 रुपये कम किए हैं।

उन्होंने बताया कि संघ की अगली आमसभा 14 नवम्बर को जाट विश्रामस्थली पुष्कर में आयोजित की जाएगी। इसी दौरान संघ का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब पांच हजार पशुपालकों की आने की संभावना है।

चौधरी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की गई है की मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के आठ महीने से बकाया 42 करोड़ रुपये एवं मिड-डे-मील के बकाया 62 करोड़ रुपए शीघ्र दिलवाएं, जिससे पशुपालकों को राहत मिल सके।

उन्होंने बताया कि बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा सरदार पटेल, सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी के गठन पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं राज्य में इसकी शाखा खोलने का भारी विरोध किया गया। राज्य सरकार से अनुरोध किया गया कि वह राज्य में इसका गठन नहीं होने दे अन्यथा सहकार जगत की वर्तमान व्यवस्था चौपट हो जाएगी।