इंफाल। मणिपुर के लिलोंग चाजिंग की एक महिला की रविवार को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में शल्य चिकित्सा एवं प्रसव के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण मृत्यु हो जाने से उसके परिजनों ने एक डॉक्टर पर हमला कर दिया।
मेडिकल एसोसिएशन ने हमले के बाद सभी सेवाएं निलंबित कर दीं। मृतक महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग अस्पताल में जमा हो गए और चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और एक डॉक्टर पर हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिम्स के शिक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी संघ (टीएएमओए) ने हमले और झूठे आरोपों की कड़ी निंदा की। एसोसिएशन ने डॉक्टर को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताते हुए हमले को अस्वीकार्य बताया।
टीएएमओए ने हमलावरों को दंडित किए जाने और सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित होने तक ओपीडी, आपातकालीन और नियमित ऑपरेशन सहित सभी सेवाओं को तत्काल बंद करने की घोषणा की। हालांकि एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि पहले से भर्ती मरीजों की देखभाल की जाती रहेगी।
टीएएमओए ने हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का संकल्प लिया है। इसने रिम्स अधिकारियों से औपचारिक निंदा जारी करने, सोशल मीडिया पर प्रसारित झूठे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगने और सुरक्षा चूक की जांच की मांग करने का भी आग्रह किया है।