भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में सोमवार को बनास नदी की चेनपुरिया पुलिया पर दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए।यह वही पुलिया है जहां 10 दिन पहले भी एक युवक नदी पार करते वक्त बह गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़बोदिया निवासी रामनिवास और गोपाल पारोली गए थे। यहां से उन्होंने एक नई मोटर साइकिल खरीदी। वापसी के दौरान दोनों नई मोटर साइकिल से चेनपुरिया पुलिया से बनास नदी पार कर रहे थे कि तेज बहाव के कारण संतुलन बिगड़ने वे गिर गये और दोनों युवक नदी की लहरों में समा गए।
पीछे आ रहे उनके दोस्त कान्हा ने यह देखकर तुरंत गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पारोली थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि अब तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका था।