नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बाहरी जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान सतर्क गश्ती दलों ने तीन देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, तीन बटन चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। इस कार्रवाई में दो चोरी के मामले भी सुलझाए हैं।
इसमें निहाल विहार थाना इलाके में 21 सितंबर को, हेड कांस्टेबल धरमपाल और कांस्टेबल संजीत लक्ष्मी पार्क में गश्त कर रहे थे। चौहान चौक, जी-ब्लॉक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। त्वरित कार्रवाई से उसे पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान बिजेंद्र कुमार के रूप में हुई। तलाशी में एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। बिजेंद्र 13 अन्य आपराधिक मामलों में शामिल और निहाल विहार थाने का घोषित बदमाश है। उसे गत दो सितंबर को एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था।
नांगलोई थाना इलाके में 21 सितंबर को, हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल अशोक नांगलोई रेलवे लाइन, रागर चौप्पा के पास गश्त कर रहे थे। एक संदिग्ध, विशाल ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इसी दिन हेड कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल धर्म राज और कांस्टेबल प्रीकशित ने सूरजमल स्टेडियम के पास श्मशान घाट पर एक संदिग्ध, अनिकेत उर्फ कन्हैया को पकड़ा। तलाशी में एक बटन चाकू बरामद हुआ। रणहोला थाना इलाके में 20 सितंबर को, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रविंदर विकास नगर में गश्त पर थे। गुप्त सूचना के आधार पर प्रेस एन्क्लेव में छापा मारकर राजबीर उर्फ कालू को पकड़ा गया। तलाशी में एक बटन चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। दूसरा फोन भी चोरी का पाया गया।
रानी बाग थाना इलाके में 21 सितंबर को हेड कांस्टेबल रामबीर और कांस्टेबल विजेंद्र हरियाणा मैत्री भवन के पास गश्त कर रहे थे। मिराज होटल, रोड नंबर 43 के सामने एक संदिग्ध, मनोज, ने भागने की कोशिश की। उसे पकड़कर तलाशी ली गई, जिसमें एक देसी पिस्तौल बरामद हुई।
मंगोलपुरी थाना इलाके में 20 सितंबर को, हेड कांस्टेबल अशोक और कांस्टेबल अजय आई-ब्लॉक मंगोलपुरी में गश्त पर थे। इंद्रा पार्क के पास एक संदिग्ध, दिव्यांश मेहरा, झाड़ियों में छिपने की कोशिश करता पकड़ा गया। तलाशी में एक बटन चाकू बरामद हुआ।
राज पार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को हेड कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल लोकेन्द्र पीरागढ़ी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सुल्तानपुरी के एफ-1 पार्क के पास शगुन रेस्तरां के सामने एक संदिग्ध, हरीश उर्फ कमल, छिपने की कोशिश करता पकड़ा गया। तलाशी में एक बटन चाकू बरामद हुआ। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए अवैध हथियारों और सड़क अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। सभी मामलों में आगे की जांच जारी है।