अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहतुकला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अश्लील वीडियो के जरिये ठगी करने वाले एक मौलवी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस दल को सूचना मिली कि गोठडा गांव खुर्द में पहाड़ की तलहटी में एक व्यक्ति मोबाइल फोन के जरिये अश्लील वीडियो बनाकर ठगी कर रहा है। जिस पर पुलिस दल ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी शिनाख्त सोयब खान के रूप में हुई।
उसके पास एक मोबाइल फोन मिला जिसमें बांग्लादेश के कई नम्बरों और अन्य नम्बरों पर आरोपी द्वारा बनाए गए पीड़ित व्यक्तियों के आपत्तिजनक वीडियो, लड़कियों के स्क्रीन फोटो, वीडियो और पीड़ित व्यक्ति से ऐप के जरिए पैसे प्राप्त करने के संदेश चैटिंग मे पाए गए। यह ऐप बांग्लादेश की है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार आरोपी कई लडकियों के साथ न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करके उनको सोशल मीडिया पर अपलोड करने एवं उनके परिजनों को भेजने की धमकी देकर जबरन पैसों की ठगी की जा रही थी। यह आरोपी ग्राम गोठडा में मदरसे में शिक्षक का कार्य करता है।