एमडीएसयू में महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के धन्वंतरि आरोग्य भवन में मंगलवार को केंद्र सरकार के अभियान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के अंतर्गत फार्मेसी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

फार्मेसी विभाग के छात्रों की पहला सुख, निरोगी काया थीम आधारित स्वास्थ्य जागरूकता रैली को विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलगुरु ने कहा कि परिवार का आधार है स्वस्थ नारी, इसमें हो हम सब की भागीदारी, इसी के निमित्त विश्वविद्यालय मैं शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी है। स्वास्थ्य केंद्र का परम ध्येय सेवा ही संकल्प है।

शिविर में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों कायड, घूघरा, बैंक कॉलोनी की महिलाओं का रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन व रक्त समूह का परीक्षण कर चिकित्सक परामर्श के अनुरूप निःशुल्क औषधियां भी दी गई।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजू शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम विश्वविद्यालय परिजनों के साथ-साथ कच्ची बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर स्वच्छता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करती है। फार्मेसी विभाग के प्रभारी प्रो अरविंद परीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ नितिन शर्मा, डॉ पीके माथुर, वेद चंद्रकांत चतुर्वेदी, मेल नर्स जगदीश कच्छावा, सुंदर कुमार फीमेल नर्स, दीपिका रावत, मनीषा, दीपक चौधरी सहित फार्मेसी विभाग के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।