स्वामी चैतन्यानंद यौन उत्पीड़न प्रकरण : पुलिस ने जब्त की लग्जरी बीएमडब्ल्यू

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लक्ज़री बीएमडब्ल्यू कार जब्त कर ली है। जिसका उपयोग शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी करता था।

इस वाहन को पुलिस द्वारा जब्त करने के बाद वसंत कुंज नॉर्थ थाने में रखा गया है। इससे पहले पुलिस ने मामले में एक वोल्वो कार जिस पर फर्जी नीले रंग का यूएन नंबर प्लेट लगा था उसे कब्जे में ली थी।

पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चैतन्यानंद ने पीड़ित छात्रों को इस बीएमडब्ल्यू से ऋषिकेश ले जाया करता था और वापसी के दौरान कार के भीतर ही एक छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने इस कार को भी संस्थान परिसर से बरामद की है।

गौरतलब है कि आरोपी चैतन्यानंद पर संस्थान की 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप हैं। पीड़िताओं के बयान के आधार पर दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए वाहनों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि वारदात से संबंधित साक्ष्यों को अदालत में पेश किया जा सके। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है।