चौमू। अधिवक्ता परिषद राजस्थान जयपुर प्रांत की चौमू न्यायालय इकाई के तत्वावधान में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस समारोह बार परिसर में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट व आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति गोवर्धन बाड़दार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद न्याय और राष्ट्र निर्माण की पाठशाला है। उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया और कहा कि भारत का संविधान हमारी संस्कृति की नींव पर आधारित है।
परिषद के प्रयास ही है कि आज न्यायालय परिसर में महिलाओं के बैठने उठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का विकास सम्पूर्ण राष्ट्र के न्यायालयों में किया जा रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे न्यायिक कार्य के साथ समाज और देश के उत्थान में भी अपनी भूमिका निभाएं।
क्षेत्रीय मंत्री कमल परसवाल ने कहा कि चौमू इकाई का यह पहला आयोजन होते हुए भी अधिवक्ताओं का उत्साह और उपस्थिति भविष्य में परिषद की मजबूती का प्रमाण है। प्रांत अध्यक्ष प्यारे लाल ने अधिवक्ताओं को सेवा व विधि ज्ञान के प्रसार के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष संदीप कुमार पारीक ने आभार प्रकट किया। मंच का संचालन प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्णन पारीक, हरफूल चौधरी, प्रांत मंत्री जितेंद्र बिजावत, पिंकी जांगिड़ व विनोद शर्मा, पालावत सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।