श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा 13 वर्षीय बालिका का सिलाई सिखाने के बहाने घर बुलाकर यौन शोषण करवाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक युवती ने सोनू शर्मा नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह लोगों के घरों में झाड़ू पोछा कर जीवन यापन करती है। उसके साथ उसकी 13 वर्षीय बहन भी है जो उसी के साथ रहती है। उक्त युवती ने बताया कि सोनू शर्मा ने कुछ दिन पहले उसकी छोटी बहन को सिलाई सीखने के लिए कहा। पिछले महीने उसने अपनी बहन को सोनू शर्मा के घर भेज दिया।
उसने बताया कि बाद में सोनू उसकी बहन को अपने घर में ही रखने लगी, लेकिन सोनू ने उसकी बहन से कई लोगों से दुष्कर्म करवाया। जब उसने भागने का प्रयास किया तो सोनू ने उसकी बहन को कमरे में बंद करके ताला लगा दिया।
युवती ने बताया कि कई दिनों तक उसकी बहन नहीं आई तो वह अपनी मां को लेकर सोनू के घर पहुंची। जहां सोनू बहन से मिलवाने में टाल मटोल करने लगी। उसी समय उसकी बहन की कमरे से आवाज आई तो कमरा खुलवाकर वे बहन को घर ले आए। बहन ने पूरा घटनाक्रम बताया। इस पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। उधर इसकी जानकारी हाेते ही सोनू घर पर ताला लगाकर फरार हो गई।
किशोरी की तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर जेवरात, नकदी ऐंठे
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक किशोरी को ब्लैकमेल करके धन ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि किशोरी के पिता ने आरोपी युवक आर्यवीर विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री से दोस्ती करके उसकी तस्वीरें खींच ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे घर से जेवरात, नकदी चुराने पर मजबूर कर दिया। जब सामान गायब होने का पता चला तो उसकी पुत्री ने सच बता दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।