चूरू के व्यापारी के अपहरण एवं फिरौती वसूलने के मामले में दो मुख्य आरोपी अरेस्ट

चूरू। राजस्थान में चूरू पुलिस ने व्यापारी के अपहरण और फिरौती के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चूरु के जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो मुख्य आरोपियो हंसराज जाट (24) और भैरू सिंह (38) निवासी लिखमीसर थाना शेरुणा बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने फिरौती में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब इस गिरोह में शामिल अन्य फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह वारदात गत 24 सितंबर को हुई।

अमरसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक अनिल कुमार द्वारा साण्डवा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कातर छोटी बस स्टैंड पर एक स्कॉर्पियो चालक ने जानबूझकर उनकी ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। इसके बाद जब उसने स्कॉर्पियो का पीछा किया, तो उसमें सवार 6-7 बदमाशों ने उसे घेर लिया और जबरन गाड़ी से उतार कर अपहरण कर लिया।

इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसे पीटा गया और जान से मारने की धमकी दे परिजनों से फिराती मांगी और 36 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए। बाद में सुबह मोटरसाइकिल पर बैठाकर साजनसर गांव की रोही में पटक कर फरार हो गए।