रवीना टंडन और राशा थडानी बनी रिलायंस ज्वेल्स की ब्रांड एंबेसडर

मुंबई। ज्वेलरी ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स ने बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

रिलायंस ज्वेल्स ने इस बार की दिवाली को और भी खास बनाने के लिए अपने नए फेस्टिव कलेक्शन का भव्य शुभारंभ किया है। इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए ब्रांड ने पहली बार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी को संयुक्त रूप से ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किया।

मां-बेटी की यह जोड़ी परंपरा और आधुनिकता के खूबसूरत संगम का प्रतीक मानी जा रही है, जो दर्शाती है कि आभूषण केवल सजावट ही नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और विरासत का हिस्सा होते हैं।

रवीना टंडन ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि रिलायंस ज्वेल्स के फेस्टिव कलेक्शन के लॉन्च के साथ अपनी यात्रा शुरू करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। त्यौहार खुशी और एकजुटता का प्रतीक होते हैं, और यह कलेक्शन उस खूबसूरती से परंपरा और आधुनिक दृष्टिकोण का मिश्रण प्रस्तुत करता है।

राशा थडानी ने कहा कि मेरा मानना है कि आभूषणों को आपके व्यक्तित्व को दर्शाना चाहिए, चाहे अवसर कोई भी हो। यह कलेक्शन मुझे उत्सव की भावना को खूबसूरती से अपनाते हुए अपने व्यक्तित्व को अभिव्यक्त करने का अवसर देता है। प्रत्येक आभूषण मुझे अपना ही एक विस्तार लगता है, जो उत्सव के आकर्षण के साथ व्यक्तित्व और शैली का जश्न मनाता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ग्रुप सीएमओ गायत्री यादव ने कहा कि हमारा नया दिवाली कलेक्शन कालातीत परंपराओं को समकालीन रुचियों के साथ मिलाकर इस विकास का जश्न मनाता है। रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के इस अभियान के चेहरे के रूप में, हम उपभोक्ताओं की दो पीढ़ियों से जुड़ते हैं, परिवारों को अपने आभूषणों को ऐसे डिज़ाइनों से नया रूप देने के लिए प्रेरित करते हैं जो विरासत का सम्मान करते हुए आधुनिक शैली को अपनाते हैं।