अंबिकापुर में पूर्व प्रेमी ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर युवती की चाकू मारकर की हत्या

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के थाना गांधीनगर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रॉयल पार्क कॉलोनी स्थित श्री कृपा फ्यूल पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े घटित हुई। प्रार्थी गुरुदेव सिंह ने बताया कि उसने देखा कि एक युवक पेट्रोल पंप पर काम करने वाली युवती को सिर, सीने, पीठ और हाथ में बार-बार चाकू मार रहा था। युवती को बचाने पहुंचने पर आरोपी ने एयर गन से फायरिंग की और उसका गला दबाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र पैकरा उर्फ लादेन (28) ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बातचीत बंद कर देने के कारण नाराज होकर यह घटना अंजाम दी। उसने नए चाकू से हमला करने से पहले योजनाबद्ध तरीके से हमला किया।

सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मौके से चाकू, एयर गन, मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है तथा अदालती आदेश के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।