अजमेर। अमृतकाल की ओर बढ़ते भारत को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने स्वदेशी का मंत्र दिया है। ऐसे में भारत के प्रत्येक विद्यार्थी को विज्ञान की उपासना करनी पड़ेगी। इसी से स्वदेशी का विचार ताकतवर होगा।
ये विचार अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल ने मदार स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को आयोजित विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला स्तरीय विज्ञान मेला के शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रति रुचि जागरण के उद्देश्य से विद्या भारती का प्रतिवर्ष किए जाने वाले विज्ञान मेलों की विशिष्ट भूमिका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक खाजू लाल चौहान ने की। विशेष अतिथि के रूप में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के मंत्री डॉ सुरेंद्र अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान मेले में शिशु, बाल, किशोर और तरुण आयु वर्ग में विज्ञान मॉडल, प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग तथा पत्र-वाचन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें अजमेर जिले में संचालित विद्या भारती के 19 विद्यालयों में से 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग किया।
सभी प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष और प्रभावी मूल्यांकन में राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य अरविंद शर्मा, अमरजीत पूनिया एवं गौरव पाठक के नेतृत्व में 17 सदस्यीय सदस्य दल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए सभी विजेता अब भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले प्रांतीय विज्ञान मेलों में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगे।