लखनऊ। भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह रविवार को एक बार फिर विवादों में घिर गए, जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनसे मिलने के लिए लखनऊ स्थित अंसल गोल्फ सिटी पहुंचीं। मुलाकात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार ज्योति सिंह दो दिन पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दे चुकी थीं कि वह अपने पति से मिलने लखनऊ आ रही हैं। रविवार को उनके पहुंचते ही अपार्टमेंट परिसरों के बाहर हलचल मच गई। उन्होंने गेट पर खड़े होकर कहा कि जब तक पति से मुलाकात नहीं होगी, तब तक वह लौटेंगी नहीं। इससे मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और हालात तनावपूर्ण हो गए।
जानकारी के मुताबिक जब पवन सिंह को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सुरक्षा कारणों से पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत नहीं हो सकी और अपार्टमेंट परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है। ज्योति सिंह को शांत कराया गया है और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए अपार्टमेंट के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बताया गया कि ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पहले ही लिखा था कि वह लखनऊ आकर अपने पति से मुलाकात करेंगी। इस पोस्ट के बाद से ही प्रशंसकों और मीडिया में चर्चा थी कि वह वास्तव में पवन सिंह से मिलने पहुंचेंगी या नहीं। रविवार को उनके पहुंचते ही मामला सुर्खियों में आ गया।