हज़रत सैयदना ग़ौस उल आज़म दस्तगीर के उर्स पर क्विज़ कार्यक्रम आयोजित

श्रीनगर। एहसास फाउंडेशन ने हज़रत सैयदना ग़ौस उल आज़म दस्तगीर रज़ि.अ.ह के उर्स के अवसर पर 11-दिनीय क्विज़ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को महान संत के जीवन, शिक्षाओं और उनके संदेश से परिचित कराना था।

कार्यक्रम के अंत में शीर्ष 11 प्रतिभागियों ज़ुबैर अहमद शाह, रिज़वान मंज़ूर, फ़ज़ील गुलज़ार, मुज़मिल अहमद शाह, फरहा तारीक, इश्फ़ाक हुसैन वानी, वारिस निस्सार, यावर बशीर, सुरैया शफ़ी, इश्फ़ाक अहमद पासवाल, और बासित फ़याज़ भट के नाम घोषित किए गए। एहसास फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बुरहान नज़ीर ने सभी शीर्ष प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और उनकी मेहनत और उत्साह की सराहना की।

कार्यक्रम में हज़रत ग़ौस उल आज़म रज़ि.अ.ह का कालजयी संदेश भी साझा किया गया, जो मानवता को करुणा, निःस्वार्थ सेवा, एकता और ईश्वर के प्रति भक्ति की शिक्षा देता है। उन्होंने बताया कि ज्ञान, भक्ति और दूसरों की सेवा ही सफल जीवन के सच्चे मापदंड हैं।

एहसास फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने के लिए इन्फोमा एकेडमी के सीईओ अमान शकील का भी धन्यवाद व्यक्त किया।