जालोर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जालोर के बागोडा थाना के सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह को एक मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर को परिवादी ने शिकायत की कि उससे सहायक उपनिरीक्षक द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण में दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में 35 हजार रूपए पूर्व में प्राप्त कर 65 हजार रूपए रिश्वत के रुप में और मांगे जा रहे हैं।
इस पर ब्यूरो टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कल्याण सिंह को परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दस्तयाब कर रिश्वत के 50 हजार रुपए बरामद किए। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।