सेवा पर्व पखवाडा में पोसालिया में 11पट्टे और 20 प्रॉपर्टी कार्ड जारी

पोसालिया में शिविर में दस्तावेज सौंपते अधिकारी और जनप्रतिनिधि।

सबगुरु न्यूज- शिवगंज। राजस्थान सरकार के सेवा पर्व पखवाडा के अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान तहसील शिवगंज की ग्राम पंचायत पोसालिया में शनिवार को शिविर संपन्न हुआ।

शिविर को प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा एवं जिला उपाध्यक्ष नरपत सिह राडबर ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर में एक छत के नीचे सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जनता के कार्यो के निस्तारण के लिए उपस्थित है।सभी के जो भी कार्य है उन्हें इस शिविर में ही पूरा कराए। इस शिविर में सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।

वक्ताओं ने शिविर में लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पट्टे, पशु बीमा के प्रमाणपत्र, बीज के कीट आदि वितरित किए। देवड़ा ने बताया कि शिविर में 11 पट्टे एवं 20 प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए गए। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया, रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार फीडिंग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, आदि महत्वपूर्ण कार्य मौके पर ही किए गए। शिविर में पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा, तहसीलदार आसूराम, सरपंच प्रतिनिधि मान सिंह राव, अतिरिक्त विकास अधिकारी भबुता राम मीना, ग्राम विकास अधिकारी मंगलेश मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।