विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ अजमेर विभाग की बैठक

अजमेर। विश्व हिंदू परिषद भाग विधि प्रकोष्ठ की एकदिवसीय बैठक शनिवार को परिषद कार्यालय में हुई। इस दौरान अजमेर महानगर विधि प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित, प्रान्त सह संयोजक एडवोकेट शशि प्रकाश इंदोरिया तथा एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ की आवश्यकता, गठन, कार्य और नवीन धर्म परिवर्तन कानून, मंदिरों का चढ़ावा मंदिरों एवं हिंदू समाज के लिए उपयोग में लाए जाने, भारत का संविधान, संघ के शताब्दी वर्ष, अधिवक्ताओं की राष्ट्र, धर्म, गौ माता, मंदिर, लव जिहाद, धर्मान्तरण विषयों पर महत्वपूर्ण भूमिका आदि पर प्रकाश डाला गया

अजमेर महानगर विधि प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी लोकेश भींडा को महानगर संयोजक, जितेंद्र सिंह शेखावत को सहसंयोजक, शक्ति जैन को सहसंयोजक व सुनील शिखवाल को पालक घोषित किया गया। इसी तरह अजमेर महानगर विधि प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी में संजय गुर्जर, चंद्रशेखर जोशी, अशोक प्रसाद, प्रमोद सिंह चौहान, अरविंद सिंह, अजीत प्रताप सिंह, टीकमचंद, भवानी सिंह शेखावत, योगेश दायमा, भरत सिंह शेखावत, संदीप धाभाई, गौरव सिंह भाटी को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर महानगर मंत्री एवं पूर्व जज किशन गुर्जर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिव धाबाई, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा ने सभी अधिवक्ताओं का स्वागत किया।