अजमेर। युवा कांग्रेस अजमेर की ओर से एक होटल में आयोजित संगठन सृजन अभियान और वोट चोर गद्दी छोड कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यकारणी बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी विकास चिकारा, प्रदेश सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मुंड और संभाग सह प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर और जिला प्रभारी तेज कारण चौधरी कार्यकारणी बैठक में शिरकत की।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मलहोत्रा ने बताया कि संगठन सृजन और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला कार्यकारणी बैठक अतिथि नेताओं का युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बैठक में सभी प्रभारियों ने संबोधन करते हुए संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करवाई।
जिला कार्यकारणी बैठक विशेष रूप से आए संगठन सृजन अभियान के ऑब्जर्वर अशोक तंवर और कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
विकास चिकारा और अशोक तंवर ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की हस्ताक्षर कर शुरुआत की। सभी पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर कर अभियान को गति प्रदान की। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत चिकारा ने अजमेर जिलाध्यक्ष को जिले के 100 बूथों की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के दिशा निर्देश दिए। अजमेर युवा कांग्रेस आगामी दिनों में अजमेर शहर में जगह जगह वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाएगी।
संगठन सृजन अभियान को लेकर प्रदेश सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला ने बताया कि की जल्द पूरे प्रदेश में सभी जिलों की बैठक की जा रही है। उसके बाद जिले के निष्क्रिय और संगठन को गंभीरता से नहीं लेने वाले पदाधिकारियों को पद मुक्त कर नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। अजमेर में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस हल्ला बोल अभियान के जरिए दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेगी।
जिला कार्यकारणी की बैठक में संभाग सह प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर, जिला प्रभारी तेजकरण चौधरी, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, शोएब अख्तर, पवन ओड, संजय मेघवंशी, शीतल जोनवाल, कृति गौतम, तिपाशा खींची, कविता कहार, फारूक खान, ओमप्रकाश मंडावरा, सद्दाम खान, नितेश राठौड़, शब्बीर चीता, गर्व दत्त, अंकित पंवार, विक्रम चौहान, शाहबाज खान, अभिषेक बिवाल, सागर, चेतन पिंगोलिया, विशाल तीसवाल, गिरीश आसनानी, प्रिंस प्रजापत प्रजापत, सलीम खान, सबराज खान, अभिनव भटनागर, हर्ष मीणा, तौसीफ अहमद, सुनील आसमानी, प्रशांत चौहान, समीर खान, ओमेश पंवार, राजकुमार बाकोलिया, अली नासिर, सलमान चिश्ती, अमित जैन, फैजान हैदर, राजवीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।