अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को अलवर के कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक पुलिस निरीक्षक और उसके दलाल को एक लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की अलवर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि उसके खिलाफ अलवर के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था जिसमें अंतिम रिपोर्ट लगाने की एवज में सहायक पुलिस निरीक्षक कन्हैयालाल अपने दलाल मजलिस के माध्यम से उससे डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर परिवादी को काेतवाली थाने भेजा जहां परिवादी ने कन्हैयालाल के दलाल मजलिस को एक लाख 30 हजार रुपये की राशि दी जो उसने कन्हैयालाल को दे दी। कन्हैयालाल ने राशि टेबल की दराज में रखी उसी समय ब्यूरो के दल ने दबिश दी और राशि बरामद कर ली। ब्यूरो इस मामले में अन्य लोगों की लिप्तता की भी जांच कर रहा है।
भिवाड़ी में दो कारों की भिडंत में दो युवकों की मौत
अलवर के भिवाड़ी के खानपुर गांव चौक के पास मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जसमीत अपने दो दोस्तों पवन सिंह और अमित के साथ कार से खरीदारी के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे खानपुर गांव के चौक के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
इससे जसमीत और पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित को गंभीर स्थिति में जयपुर भेज दिया गया। पुलिस ने आज दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।