कोटा में कैथुदा हल्का पटवारी 45000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा जिले के उप तहसील खातौली के कैथुदा हल्के के पटवारी को बुधवार को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की कोटा की विशेष इकाई को शिकायत की कि उसकी कैथुदा पटवार की बगावदा गांव में कृषि भूमि उसके परिजनों के नाम दर्ज है। उसकी पैमाइश करवाने की एवज में हल्के का पटवारी प्रधान चौधरी उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान पटवारी प्रधान चौधरी ने पांच हजार रुपए ले लिये। ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर आज प्रधान चौधरी को परिवादी से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।