रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन इलाके में एक बंगाली अघोरी की उसके ही बंगाली तांत्रिक रिश्तेदार ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि सलोन इलाके के नगर के रहने वाले एक बंगाली अघोरी तांत्रिक की तंत्र मंत्र की क्रिया में हुए विवाद के कारण धारदार हथियार से शनिवार देर रात हत्या कर दी जिसकी सूचना मृतक अघोरी की पत्नी द्रुपदी ने पुलिस को दी है। वादी की तहरीर पर पुलिस ने उसके तांत्रिक रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया मृतक का नाम मोहननाथ अघोरी (55) है और वह मुर्तजा नगर में अपनी पत्नी द्रुपदी अघोरी (55) के साथ रहता था और तंत्र मंत्र का काम करता था। मोहननाथ शाहजहांपुर का रहने वाला था वहीं इसकी पत्नी बंगाल की तांत्रिक थी और इनके रिश्तेदार सुखदेव बंगाली मिठाई वाला और संजय बंगाली मिठाई वाला थे।
इन लोगोें में तंत्र मंत्र हवन इत्यादि को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसमें कल देर रात करीब तीन बजे आरोपी सुखदेव और संजय आए और धारदार हथियार से मृतक मोहननाथ पर हमला कर दिया और इस दौरान द्रुपदी अघोरी भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आलाकत्ल हथियार की तलाश कर रही है जिसकी अभी बरामदगी नही हो पाई है। दोनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।