सवाईमाधोपुर में दो साल के बच्चे को अजगर का निवाला बनने से बचाया

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के खंडार में रविवार को दो वर्ष के बालक को अजगर का निवाला बनने से बचा लिया गया।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हेमराज माली के घर में शनिवार देर रात खेतों की तरफ से आकर छह फुट लंबा अजगर घुस गया। अजगर घर में जिस कमरे में घुसा उसमें दो वर्ष का एक मासूम बच्चा सो रहा था। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने अजगर को मासूम की तरफ लपकते देखा।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले की अजगर इस बच्चे को दबोंचता, हेमराज माली और उनके परिवार के सदस्यों ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाल कर तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और अजगर काे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।