अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में दीपावली के अवसर पर आग और पटाखे से तीन लोग झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल डिग्गी रामानंद नगर निवासी लक्ष्मी कंवर (70) रात में घर में लड्डू गोपाल को भोग लगा रही थीं। इसी दौरान नीचे रखे दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में घिरी लक्ष्मी कंवर को बचाने पहुंचे उनके पुत्र शैतान सिंह के भी हाथ जल गए। दोनों को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना के तहत तिजारा थाना क्षेत्र में बालक तरुण सैनी घर पर अनार बम चला रहा था, तभी अचानक बम उसके हाथ में फट गया। इससे बालक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने तुरंत उसे तिजारा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में अलवर भेज दिया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत
अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में सोमवार रात कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रवि प्रजापत (26) और उसका साथी योंगेंद्र प्रजापत एक मार्केटिंग बैठक में शामिल होकर रात में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि शीतल गांव के पास एक कार से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां रवि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र को अलवर के सामान्य चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।