अलवर में सरकारी स्कूल के टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर की सुसाइड

अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में सोमवार रात रूपबास में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि थानागाजी के झाकड़ी गांव का महेश मीणा सोमवार सुबह घर से स्कूटी की सर्विस कराने की बात कहकर गांव से अलवर आया था। रात में पुलिस को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान महेश मीणा के रूप में की गई है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला है।