जयपुर : चौमूं में तेज रफ्तार थार की टक्कर से 4 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के चौमूं थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने तीन माेटर साइकिलों को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रामपुरा पुलिया के पास तड़के करीब तीन बजे एक तेजी से जा रही थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने विपरीत दिशा से आ रही तीन मोटर साइकिलों को चपेट में ले लिया। इससे तीनों मोटर साइकिलों पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक थार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक सरकारी अस्पताल के शवगृह में भिजवाये। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।