अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का एक छात्र रूस में लापता हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कफनवाड़ा निवासी अजीत सिंह रूस के उफा में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का छात्र था। वह गत 19 अक्टूबर से लापता बताया जा रहा है। उसके परिजन केंद्रीय मंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन उसका पता नहीं चला है।
परिजनों के अनुसार 19 अक्टूबर को फोन पर बात होने के बाद कोई जवाब नहीं आ रहा है। वार्डन और उसके साथी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह रात 11 बजे दूध लेने गया उसके बाद लौटकर नहीं आया।
वहां की पुलिस से बात की गई, तो पुलिस ने बताया कि उसका जैकेट और फोन एक पार्क में मिला है। परिजनों ने किसी अहित की आशंका जताते हुए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।