बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करके सभी को चौंका दिया है।
मेघवाल वर्ष 2013 में बारां जिले की अटरू विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके थे। इस बार वह अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं। अंता सीट पर इस उपचुनाव में भाजपा ने अपने मजबूत कार्यकर्ता और पार्टी की बारां इकाई के अध्यक्ष मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है, जो पहले भी अंता सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। निर्दलीय नरेश मीणा ने मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है। प्रमोद जैन भाया की पत्नी जिला प्रमुख उर्मिला भाया ने भी कांग्रेस की डमी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है।