श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को साड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह इंदिरा कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गली नंबर दो के कोने पर स्थित सालासर बालाजी नामक साड़ी स्टोर के संचालक को आसपास की गली से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना दी कि शोरूम के पीछे गोदाम में लगे एयर कंडीशनर कंप्रेसर के पास से आग की लपटें निकल रही हैं।
संचालक और उनके कर्मचारियों ने गैलरी का शटर उठाकर देखा तो पूरा गोदाम आग की चपेट में था। उसमें साड़ियों का स्टॉक धू-धू कर जल रहा था।
दमकल केंद्र के मुताबिक सूचना मिलते ही दो दमकलें मौके पर पहुंची और कर्मचारियों और आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान गोदाम में रखा साड़ियों का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पूर्व विधायक कामिनी जिंदल के पुराने बंद कार्यालय में लगी आग
श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल के विनोबा बस्ती स्थित करीब पांच वर्ष से बंद कार्यालय में शुक्रवार को देर रात आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के दो कमरों में सामान रखा हुआ थो, जो आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
सूत्रों ने बताया कि यह कार्यालय जमींदारा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और उद्योगपति दिवंगत बीडी अग्रवाल का निधन होने के बाद से बंद था। इससे पहले वर्ष 2013 में उनकी पुत्री कामिनी जिंदल के जमींदारा पार्टी का विधायक निर्वाचित होने पर इस भवन में उनका कार्यालय संचालित होता था। अगले चुनाव में कामिनी जिंदल के हारने के बाद से यह बंद था। इसमें पुराना सामान था, जो जलकर नष्ट हो गया।



