भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब ढाई बजे चोरों ने ज्वैलरी की एक दुकान का ताला तोड़कर 22 लाख रुपए से अधिक के आभूषण चुरा लिए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरों ने नगर तिराहा स्थित सुभाष चंद की ज्वैलरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया। चोर ने दुकान के अंदर घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे। पीड़ित ज्वैलर के अनुसार चोर उनकी दुकान की तिजोरी से आठ किलोग्राम चांदी की पायल, साढ़े चार किलोग्राम पक्की चांदी, 25 ग्राम सोना, जिसमें 10-10 ग्राम की चार सोने की अंगूठियां, 150 ग्राम चांदी की अंगूठियों का डिब्बा, 90 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने करीब साढ़े 22 लाख रुपए का सोना-चांदी चुरा लिया। चोरों ने दुकान के आगे स्थित कान्हा ज्वैलर्स की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को भी काट दिया। साथ ही शटर तोड़कर उसमें भी चोरी की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
भरतपुर के जयपुर-आगरा रेलमार्ग पर नदबई रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रायसीस पुलिया के नजदीक आज सुबह एक यात्री का शव मिला। उसकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश में मऊ उन्नाव के बागड़ थाना क्षेत्र के निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बृजेश कल देर रात खाटूश्यामजी के दर्शन करके ट्रेन से घर लौट रहा था। वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से गिर गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नदबई अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
नकली बीज के मामले में एक और आरोपी अरेस्ट
भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सरसों बीज तैयार करके बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नदबई के वृत्त अधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने कोर्टेवा पायोनीर हाईब्रिड मस्टर्ड सीड कंपनी के नाम से नकली पैकेट बनाकर बेचने के संबंध में एक मामला थाना नदबई में दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी हरिओम को पहले ही गिरफ्तार करके पुलिस ने 88 नकली सरसों बीज के पैकेट जब्त किए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस ने अब नामजद आरोपी ललित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है।



