श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती शहर घडसाना में एयरटेल कंपनी के एक सिम कार्ड दुकान पर सिम कार्ड का घोटाला सामने आया है।
यहां रामदेव टेलीकॉम नामक दुकान के संचालक द्वारा इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में बेतहाशा नए सिम कार्ड जारी किए गए, जिनमें से नौ सिम कार्डों से जुड़े बैंक खातों में करीब तीन करोड़ रुपए की साइबर ठगी की राशि जमा होने का खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि संचालक ने ग्राहकों को धोखा देकर अतिरिक्त सिम कार्ड निकाले और उन्हें ठगों के गिरोह को बेच दिया, जिससे देशभर में साइबर फ्रॉड के मामलों में इनका इस्तेमाल हुआ।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह मामला साइबर ठगी की शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने वाले राष्ट्रीय पोर्टल पर सामने आया। देशभर के लोग इस पोर्टल पर अपनी ठगी की शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं और जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 10 अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों से जुड़ी दो करोड़ 85 लाख रुपए की राशि कुछ विशेष बैंक खातों में जमा हुई है।
इन बैंक खातों से लिंक मोबाइल नंबरों की जांच करने पर पता चला कि वे सभी सिम कार्ड घडसाना के रामदेव टेलीकॉम से इसी वर्ष जनवरी से मार्च के बीच जारी किए गए थे। इस जानकारी को नेशनल पोर्टल से जयपुर पुलिस मुख्यालय को भेजा गया, जहां से मामला श्रीगंगानगर जिला पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस की गहन जांच में पता चला कि रामदेव टेलीकॉम से एक जनवरी से 25 अक्टूबर तक कुल 559 नए सिम कार्ड जारी किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह संख्या बेहद असामान्य और आश्चर्यजनक है, क्योंकि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां अब नए सिम कार्ड बेचने पर कम फोकस करती हैं।
कंपनियां समय-समय पर दुकानों और विक्रेताओं को इस संबंध में निर्देश जारी करती रहती हैं, फिर भी रामदेव टेलीकॉम ने इतनी बड़ी संख्या में सिम जारी किए, जो पूरे राजस्थान में किसी एक दुकानदार द्वारा इतने कम समय में बेचे गए सिम कार्डों की सर्वाधिक संख्या है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



