आबूरोड। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील में तलहटी स्थित सदर थाने के मंदिर में भालू का मूवमेट लगातार जारी है। बुधवार देर रात मंदिर में फिर से भालू दिखाई दिया। पुलिस जवानों को देखकर भालू चंपत हो गया। फिलहाल, भालू के फिर दिखाई देने से क्षेत्रवासियों व पुलिस जवानों में भय व्याप्त हो गया है।
सदर थाने के शिवजी मंदिर में देर रात को भालू नजर आया। भालू ने मंदिर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस के जवानों की नजर भालू पर पडी। शोर मचाने पर भालू वहां से पहाडियों की ओर चला गया।
गौरतलब है कि गत 26 अगस्त की देर रात को ब्रह्माकुमारी शांतिवन के बाहर गेट नंबर तीन के सामने सडक़ किनारे भालू को विचरण करते देखा गया था। वहीं 20 सितंबर को सदर थाने के मंदिर में फिर भालू का मूवमेंट हुआ था।



