वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र में स्थित एक होटल में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से चार युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने बताया कि कुछ दिनों से होटल में अनैतिक कार्य की सूचना मिल रही थी। ओयो के होटल में पुलिस ने जब छापा मारा तो चार युवतियां मिलीं। पूछताछ में उन्होंने देह व्यापार की बात स्वीकार की। कमरों से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं। सीसीटीवी फुटेज में दो विदेशी युवतियां भी होटल से निकलते हुए दिखाई पड़ीं।
उन्होने बताया कि होटल संचालक, मैनेजर अमन राय, ओयो की फ्रेंचाइजी लेने वाले पीयूष, मैनेजर उमेश यादव और ट्रैवल एजेंसी संचालक शिवम के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ज्यादातर युवतियां बंगाल की रहने वाली हैं।



